english
stringlengths
4
1.09k
hindi
stringlengths
1
2.18k
The main reason for this is the increase in the yield of rice , wheat , pulses , oilseeds , sugarcane and other cash crops .
इसका मुख्य कारण चावल, गेहूँ, दाल, तिलहन, गन्ना तथा अन्य नकदी फसलों की पैदावार में वृद्धि रही है ।
In such factors , climate is the most important factor .
इस तरह के कारकों में जलवायु सबसे महत्त्वपूर्ण कारक है ।
Agricultural engineers ` encouragement and for their recognition they are given the ` Borlaug Award ` .
कृषि वैज्ञानिकों के उत्साहवर्धन और उनके सम्मान के लिए उन्हें ` बोरलॉग पुरस्कार ` भी प्रदान किया जाता है ।
Agricultural produce is dependent mainly on the nature .
कृषि उत्पादन मुख्यतया प्रकृति पर निर्भर रहता है ।
In the same period , cultivable land from 1187.5 lakh hectors increased to become 1426 lakh hectors and 1411.01 lakh hectors respectively .
इसी अवधि में बुआई वाली भूमि 1,187.5 लाख हेक्टेयर से बढ़कर क्रमश: 1,426 लाख हेक्टेयर और 1,411.01 लाख हेक्टेयर हो गई ।
This is a fast growing variety .
यह एक जल्द बढ़ने वाली किस्म है ।
Black cumin ( Nigella Sativa ) is a member of Amblyferi family .
मंगरैल ( नाईजेला सटाइवा ) अम्बेलीफेरी कुल का सदस्य है ।
If 120 quintal garlic is sold at 1200 Rupees per quintal then 1,44,000 rupees will be obtained .
यदि 120 क्‍विन्टल लहसुन को 1200 रूपये प्रति क्‍विन्टल बेचा जाये तो 1,44,000 रूपये प्राप्त होंगे ।
Use of black pepper in the form of spice is prevalent for making both vegetarian and non-vegetarian types of food tasty and delicious in India and in other countries of the world .
काली मिर्च का उपयोग मसाले के रूप में शाकाहारी तथा मांसाहारी दोनों प्रकार की भोजन सामग्रियों को स्वादिष्ट तथा जायकेदार बनाने हेतु भारत तथा विश्‍व के अन्य देशों में प्रचलित है ।
People of Egypt use oil of black pepper to prevent their corpses from decaying .
मिस्र के लोग काली मिर्च के तेल का उपयोग अपने शवों को सड़ने से बचाने में करते थे ।
Medicinal and aromatic plants like basil , asparagus , chebula , aloe vera are effective in controlling the pollution of the environment .
तुलसी, अश्‍वगंधा, हरड़, घृतकुमारी ( एलोवेरा ) जैसे कई औषधीय और सगंध पौधे पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में कारगर हैं ।
In the fair , along with various colleges of the university , national and international firms putting up stalls exhibited farming related products and techniques .
मेले में विश्‍वविद्यालय के विभिन्‍न महाविद्यालयों के साथ-साथ राष्‍ट्रीय एवं अन्तर्राष्‍ट्रीय स्तर के फर्मों ने स्टॉल लगाकर कृषि से सम्बन्धित उत्पादों एवं तकनीकों का प्रदर्शन किया ।
The persons mentally ill generally become alright after treatment and lead normal life at home .
मानसिक रूप से बीमार व्यक्‍ति आमतौर पर इलाज के बाद स्वस्थ हो जाते हैं और घर पर सामान्य जीवन व्यतीत करते हैं ।
At present in our country there is adequate arrangement of making artificial leg or calliper etc according to severed legs or weak legs .
आज हमारे देश में कटी हुई टाँग और कमजोर टाँग के अनुसार कृत्रिम अंग या कैलीपर आदि बनाने की मुकम्मल व्यवस्था है ।
In the imported cigarettes of famous companies 15 % is sugar only .
आयात की गयी विख्यात कंपनियों की सिगरेटों में भी 15 % चीनी होती ही है ।
Do not eat stomach-full or again and again .
भरपेट भोजन व बार-बार भोजन न करें ।
Try to avoid unnecessary anxieties and tension .
अनावश्‍यक दुश्‍चिंताओं व तनाव से बचने का प्रयास करें ।
You donate only 1 20 part of it .
आप केवल 1 / 20 हिस्सा ही दान में देते हैं ।
Anger is your biggest enemy which is hiding inside you .
क्रोध आपका सबसे बड़ा दुश्मन है जो आपके अंदर छुपकर बैठता है ।
Nanda Devi National Park is spread in an area of 630 kilometres in Chamoli district .
नंदा देवी राष्‍ट्रीय उद्यान चमोली जिले में 630 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है ।
Gir National Park is spread in an area of 258 . 71 square kilometres in Junagarh district .
गिर राष्‍ट्रीय उद्यान जूनागढ़ जिले में 258.71 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है ।
The Kartikeya temple built in Ratnagiri also attract tourists towards itself .
साथ ही रत्‍नागिरि में निर्मित कार्तिकेय मंदिर भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है ।
Shiva Ardhangini mother Parvati herself presides here in the form of Kanyakumari .
शिव अर्द्धांगिनी माँ पार्वती ही यहाँ कन्याकुमारी के रूप में विराजती हैं ।
To bring this message to the tourists parks can play a certain role .
इस संदेश को पर्यटकों तक पहुँचाने के लिए उद्यान निश्‍चित भूमिका निभा सकते हैं ।
Adapting to the climate and according to the structure of the soil tropical evergreen , semi evergreen and wet deciduous forests are found here .
जलवायु के अनुकूल तथा मिट्‍टी की बनावट के अनुसार यहाँ अंडमानी उष्णकटिबंधीय सदाहरित , अर्द्ध सदाहरित तथा नम पर्णपाती वन पाए जाते हैं ।
The vegetation of Gorumara National Park is tropical , semi-evergreen .
गोरुमारा राष्‍ट्रीय उद्यान की वनस्पति उष्णकटिबंधीय , अर्द्ध सदाहरित है ।
The nearest airport to reach up to Tadowa National Park is in Sonpur ( Nagpur ) .
तडोवा राष्‍ट्रीय उद्यान तक पहुँचने के लिए सबसे निकटवर्ती हवाई अड्डा सोनपुर ( नागपुर ) में है ।
Haflang is called the Scotland of Assam because of the beauty of this lake .
इस झील की खूबसूरती के कारण हाफलांग को असम का स्काट्लैंड कहा जाता है ।
The role of women in the social and economic areas can be seen in the Khasi hills here .
यहाँ की ’ खासी ’ पहाड़ियों में महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में भूमिका देखी जा सकती है ।
Majority of the farmers here grow tomatoes.
यहां के अधिकतर किसान टमाटर का ही उत्पादन करते हैं।
Initially they started to cultivate tomatoes on some acres of land after which they never looked back.
पहले कुछ एकड़ पर टमाटर की फसल लेने की शुरुआत की जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
The government has already given the permission of export worth 45 lakh tonne wheat to these agencies.
सरकार पहले ही 45 लाख टन गेहूं निर्यात की अनुमति इन एजेंसियों को दे चुकी है।
Crawling caterpillar eats the leaves of U. Citriodora.
बालदार कैटरपिलर (रेंगने वाला कीड़ा) यू.सिट्रिओडोरा की पत्तियों को खा जाता है।
Cole tritium species also attack the leaves.
पत्तियों पर कोले-टोट्राइकम की जातियों का आक्रमण भी होता है।
The oil is used in medicinal industries such as -anti-contagious, hygiene factor and fragrance industry etc.
तेल का उपयोग औषधीय औद्योगिक जैसे- असंक्रामक, स्वच्छताकारक तथा सुगंधि उद्योग आदि के लिए किया जाता है।
Duplicate juniper oils are also manufactured.
नकली जूनिपर तेल भी बनाये जाते हैं।
The trees get harmed due to loss of bark but wood fungus, fomes juniperinus saccardi and sido attack them.
छाल उतर जाने के कारण पेड़ को काफी हानि पहुंचती है लकड़ी सड़ाने वाला फफूंद, फोमेस जूनिपेरिनस सक्कारडी और सिडो, इसके पेड़ पर लग जाता है।
The stems are straight and flowers appear on branch free free stems in bunches.
डंठल सीधे और फूल शाखा रहित डंठल पर कई गुच्छों में आते हैं।
Sterile- Nothing can be grown in such land.
ऊसर:- इस भूमि में कोई चीज़ उत्पन्न नहीं हो सकती।
The drum that runs through hand has a handle, and when it runs the rubbing of small pins made inside drums does polishing.
हाथ से चलने वाले ड्रम में एक हैंडिल लगा रहता है जिसे चलाने पर ड्रम के भीतर बने छोटे-छोटे काँटों से गाँठें रगड़ने पर पॉलिश हो जाती है।
If there is sufficient irrigated water then 100 k.g of nitrogen per hectare is good for its production.
यदि सिंचाई जल पर्याप्‍त मात्रा में प्राप्‍त हो तो इस फसल की अच्छी उपज के लिए 100 कि.ग्रा. नाइट्रोजन प्रति हेक्टर देना अनिवार्य है।
Its cultivation is successfully carried in places with 1500 m height above sea level.
इसकी खेती समुद्र तट से 1500 मीटर की ऊँचाई वाले स्थानों पर भी सफलतापूर्वक की जाती है।
If it is not available then 2-3 tonnes per hectare of powdered neem pomace should be put.
इसके अभाव में 2-3 टन प्रति हेक्टर नीम की खली बारीक करके डालें।
They are white or off white or dark brown in color with a touch of cream color.
ये क्रीम रंग लिये हुए उजले अथवा मलीन उजले या मलीन भूरे रंग के होते हैं।
Cinnamon could be grown successfully in the places of 1000 meter height from the sea surface.
दालचीनी को समुद्र तल से 1000 मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों पर सफलापूर्वक उगाया जा सकता है।
The new plant of the clove is prepared from the seed.
लौंग के नये पौधे बीज द्वारा तैयार किये जाते हैं।
Good yielding does obtain by removing weeds four times in a year.
केसर में एक वर्ष में चार बार गुड़ाई करने से अच्छी उपज प्राप्त होती है।
Taking account of security in these situations he mentioned the need of the rational and integrated use of the chemicals.
उन्होंने इन परिस्थितियों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रसायनों के विवेकपूर्ण एवं एकीकृत प्रयोग की आवश्यकता बताई।
Regional Scheme Directorate, Zone-4, the chief scientist of Kanpur Dr. Atar Singh also said this workshop the demand of the time and strong medium of the rural economy improvement.
क्षेत्रीय परियोजना निदेशालय, जोन-IV, कानपुर के मुख्य वैज्ञानिक डा० अतर सिंह ने भी इस कार्यशाला को समय की माँग एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधार का सशक्‍त माध्यम बताया।
Despite that, a detailed information was given on the subjects according to the climate the varieties which give more production, rainwater storage, plastic, moving, nursery production in low - tunnel playhouses etc.
इसके अतिरिक्‍त जलवायु के अनकूल अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियों, वर्षा जल संग्रह, प्लास्टिक मल्विंग, लो-टनल पॉलीहाउस में नर्सरी उत्पादन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
In the human-society , the position of the cultivation has been important due to three reasons , it will be.
मानव-समाज में खेती का स्थान तीन कारणों से महत्वपूर्ण रहा है, रहेगा।
Not getting the chance to exploit the colonies or new-colonies outside the country capitalism finds the colony inside the country.
देश के बाहर के उपनिवेशों या नव-उपनिवेशों के शोषण का मौका नहीं मिलने पर पूँजीवाद देश के अन्दर उपनिवेश खोजता है।
Can any class of the Indian society which is going toward more prosperity from prosperity for a little time also adopt this?
क्या सम्पन्‍नता से अधिक सम्पन्‍नता की ओर जानेवाला भारतीय समाज का कोई वर्ग इस नियम को थोड़े समय के लिए भी अपना सकता है?
Thus, cultivation must be unprofessional, but should be beneficial, hence zest to cultivate should not end.
इसलिए खेती अव्यावसायिक ही रहनी चाहिए, लेकिन लाभकारी होनी चाहिए, ताकि खेती करने का उत्साह खत्म न हो जाए।
Marxists has forecasted the crisis of the capitalism repeatedly, but every time, capitalistic nations overcome from those crises.
मार्क्सवादियों ने बार-बार पूँजीवाद के संकट की भविष्यवाणी की है, लेकिन हर बार पूँजीवादी मुल्क उन संकटों से उबर जाते हैं।
Those people who organise the labors they are not aware about the revolutionary role of the farmer organisations.
जो लोग मजदूरों को संगठित करते हैं वे किसान संगठनों की क्रान्तिकारी भूमिका के बारे में सचेत नहीं होते।
There are two reasons behind this.
इसके पीछे दो कारण हैं।
The animal - industry has spread in the whole country in the numerous small units, hence to do its right evaluation is very tough.
पशु-उद्योग छोटी-छोटी असंख्य इकाइयों के रूप में पूरे देश में फैला हुआ है इसलिए उसका सही मूल्यांकन करना काफी कठिन है।
Hence better animal can take birth.
जिसमे और भी अच्छे पशु पैदा हो सकें।
Potato is one of the major vegetables.
तरकारियों में आलू प्रधान है।
Its use everyday saves more grains.
इसके व्यवहार से प्रतिदिन अधिक अन्न की बचत होती है।
15 seeds are put in one acre of farm.
पन्द्रह बीज प्रति एकड़ खेत में पड़ते हैं।
The heart of frog is broad from front and pointed from behind.
मेढक का हृदय आगे से चौड़ा तथा पीछे से नुकीला होता है।
The major varieties are Kanpur, Vahvah, shabas etc.
इसकी प्रमुख किस्में कानपुर, वाहवाह, शाबास हैं।
Similarly slanting back of bulls with quick walking and running are considered good while the best quality of milking cow should have plain back.
इसी प्रकार तेज चाल एवं दौड़ने वाले बैलों के पुट्ठे ढालू अच्छे समझे जाते हैं जबकि उत्तम दुधारू गाय के पुट्ठे समतल होने चाहिए।
The development and spread of fertilizer effective varieties of groundnut, cotton, millet and sorghum that matures soon should be quick.
मूँगफली, कपास, बाजरा व ज्वार की शीघ्र पकने वाली एवं उर्वरक प्रभावी किस्मों का विकास एवं शीघ्र फैलाव हो।
The study of agriculture is known in the form of agricultural science(Gardening study, a concerned practice is done in horticulture).
कषि का अध्ययन कृषि विज्ञान के रूप में जाना जाता है (इससे संबंधित अभ्यास बागवानी का अध्ययन होर्टीकल्चर में किया जाता है)।
Even sorghum and other cereals have not remained untouched with this great change in the field of agriculture.
कृषि के क्षेत्र में हुए महान परिवर्तन से ज्वार तथा अन्य मोटे अनाज भी अछूते नहीं रहे हैं।